21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा सुंदरी मार्ग पर बलचंदा के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी.

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा सुंदरी मार्ग पर बलचंदा के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंच घायल चालक को इलाज के लिए पीएचसी कुर्साकांटा लाया. जहां चिकित्सकों ने घायल चालक को देखते ही मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अपने सदल-बल के साथ पीएचसी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मृतक डढ़ापीपर वार्ड संख्या 14 निवासी 30 वर्षीय मो अमजद पिता मो यूसुफ बताया जाता है. जानकारी अनुसार मृतक ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर किसी ईंट भट्टा में जा रहा था कि बलचंदा पुल के पहले अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे मृतक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. मालूम हो कि मृतक पांच भाई में सबसे बड़ा था. मृतक के एक भाई की लगभग सात वर्ष पूर्व महाराष्ट्र में जहां वह मजदूरी करने गया था. वहीं मौत हो गयी थी. वहीं मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र हैं. वहीं मृतक की मां सायरा बानो बस यही पूछती कि हौ बाबू चार गो बच्चा है. जिसमें एक बड़ी पुत्री राबिया खातून का दो वर्ष पूर्व मशीन के चपेट में आने से एक हाथ कट गया है. छोटे-छोटे बच्चों का परवरिश परिजनों के लिए चिंता का सबब बना है. वहीं दूसरी तरफ गर्भवती पत्नी जुलैखा खातून पति का शव को देखकर रोते-रोते बेहोश हो गयी. अब बेसहारा महिला किस तरह छोटे-छोटे बच्चों की परवरिश करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel