जोगबनी. एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बुधवार को नशीली दवाओं की तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम की. सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी सी समवाय जोगबनी की टीम ने जोगबनी के महेश्वरी रेलवे ढाला के नजदीक भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 179/2 के पास कार्रवाई की. यह जगह भारत सीमा के अंदर एक किलोमीटर पर स्थित है. इस नशीली दवाओं की खेप को भारत से नेपाल ले जाई जा रही थी जिसे जब्त किया गया. जब्त नशीली दवाओं में कोडीन युक्त स्कफ कफ सिरप 207 बोतल, सिमडेक्स प्लस की 384 टैबलेट, नाइट्राजेपाम आईपी 10 मि.ग्रा. की 300 टैबलेट शामिल हैं. इसके अलावा एक हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR38AG6729) व एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया.इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. यह संयुक्त कार्रवाई एसएसबी व जोगबनी पुलिस की टीम ने की. कागजी प्रक्रिया के बाद तीनों आरोपितों को जोगबनी थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है