जोकीहाट. महलगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर मसुरिया पंचायत के चैनपुर गांव वार्ड संख्या एक के शरीफ के आठ वर्षीय पुत्र हैदर का बुधवार को मरिया धार में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों में दानिश आदि ने बताया कि बच्चा अन्य साथी के साथ नहाने गया था अचानक पांव फिसल गया व गहरे पानी में चला गया. हो- हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने गहरे पानी से बालक को निकाला. स्थानीय स्तर पर चिकित्सक ने बच्चे को देखकर मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखें जाने तक महलगांव पुलिस पोस्टमार्टम के लिये परिजनों से बातचीत में जुटी थी. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांव में मातम छाया है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है