23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रबंध कार्यकारिणी व अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी

14 पदों के लिए होगा चुनाव

सिकटी. व्यापार मंडल सिकटी बरदाहा के लिए प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य व अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार जिले के सिकटी व्यापार मंडल के समितियों के लिए प्रबंध कार्यकारिणी का चुनाव 26 अगस्त को होना है. नामांकन के लिए 11 व 12 अगस्त की तिथि तय की गयी है. जबकि 13 व 14 अगस्त को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी. वहीं अभ्यर्थियों के नामांकन वापसी के लिए आखिरी तारीख 19 अगस्त निर्धारित की गयी है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अनुसार 26 अगस्त को व्यापार मंडलों के प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य व अध्यक्ष पद के लिये वोटिंग होगी. वोटिंग खत्म होने के बाद हीं मतगणना का कार्य शुरू हो जायेगा व विजयी प्रत्याशियों को उसी दिन प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने का अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. कृषि योजनाओं से लेकर धान-गेहूं की खरीद तक में व्यापार मंडलों की अहम भूमिका रहती है. चुनाव की जानकारी देते प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अभिराम सिंह ने बताया कि अररिया जिला अंतर्गत सिर्फ सिकटी व्यापार मंडल में चुनाव होना है. उन्होंने बताया कि कुल 14 पदों के लिए चुनाव होगा. इनमें अध्यक्ष, प्रबंधन कार्य समिति सदस्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व सामान्य कोटि के सदस्य शामिल हैं. बताते चलें कि सिकटी व्यापार मंडल चुनाव में 180 मतदाता सहित 14 पैक्स अध्यक्ष अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel