22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योग्य मतदाता छुटे नहीं, अयोग्य रहे नहीं : डीएम

डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा

फारबिसगंज. डीएम अनिल कुमार बुधवार को फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय पहुंच कर किये जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य का जायका लिया. प्रखंड के दो पंचायत में सरपंच पद के लिए संपन्न हुए पंचायत उप चुनाव का शुक्रवार को होने वाले मतगणना कार्य को लेकर भी मौजूद कनीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बताया जाता है कि डीएम सबसे पहले प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में पहुंचे जहां मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे मौजूद कनीय पदाधिकारियों व बीएलओ से कार्य के प्रगति की जानकारी ली. इस मौके पर डीएम ने मौजूद बीएलओ को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ क्षेत्र में भ्रमण कर गणना प्रपत्र को प्राप्त कर उसे ऑनलाइन करें. इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि फारबिसगंज प्रखंड में अब तक लगभग 02 लाख 40 हजार गणना प्रपत्र बीएलओ के द्वारा प्राप्त कर लिया गया है. जिसे ऑनलाइन करने का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी बीएलओ को निर्देशित कर दिया गया है कि कार्य गणना प्रपत्र प्राप्त करने व उसे ऑनलाइन करने के कार्य मे गति लाये. ताकि निर्धारित समय सीमा के अंदर उक्त कार्य को संपन्न किया जा सके. मौके पर एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,डीसीएलआर अमित कुमार,बीडीओ संजय कुमार,सीओ ललन कुमार ठाकुर,बीएसओ अमरनाथ गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे. 17

——-

डीएम ने की विशेष पुनरीक्षण की जांच

नरपतगंज. जिलाधिकारी अनिल कुमार गुरुवार को नरपतगंज मुख्यालय पहुंचकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जांच किया. निर्वाचन भवन स्थित डाटा ऑपरेटर कक्ष में जाकर जांच कर दिशा निर्देश दिए सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 12 जुलाई तक अपने बीएलओ के पास फार्म को जमा करवाए. 25 जुलाई तक ऑनलाइन एंट्री फाइनल करने के बात कही. उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी कोई दिक्कत होती है तो अपनी बीएलओ से संपर्क करें. 16

——-

मतदाता पुनरीक्षण का लिया जायजा

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में चल विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने गुरुवार को जिला से वरीय पदाधिकारी पहुंचे. वरीय पदाधिकारी में शामिल डायरेक्टर सौरभ सिन्हा ने बताया कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान युद्ध स्तर पर संचालित किया जा रहा है. उक्त कार्य को लेकर शामिल बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि योग्य मतदाता छूटे नहीं अयोग्य मतदाता मतदाता सूची में रहे नहीं. इसके साथ ही अधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन मतदाताओं से प्राप्त आवेदन का अपलोड प्रकिया का निरीक्षण किया गया. आवेदन अपलोड को लेकर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक सहायक, आवास पर्यवेक्षक, मनरेगा पीआरएस, आवास सहायक, विकास मित्र समेत ग्राम पंचायत सचिव को शामिल किया गया है. जिसे निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन प्राप्त आवेदन को ससमय अपलोड किया जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel