नरपतगंज. नरपतगंज मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में शुक्रवार को जन-सुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. युवा जिला अध्यक्ष प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह की अध्यक्षता व जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह उर्फ बब्बन सिंह की मौजूदगी में कई महत्वपूर्ण विषय पर विचार विमर्श किया गया. जबकि बैठक के दौरान प्रखंड क्षेत्र से पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं से कई जानकारी लेते हुए संगठन के मजबूती पर बल दिया गया. साथ ही एक-एक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक संगठन पर काम करने व विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी को मजबूत करने की बात कही गयी. युवा जिला अध्यक्ष प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की मजबूती पर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कई तरह के निर्देश दिये गये. वहीं बताया कि विधानसभा चुनाव युद्ध स्तर पर मजबूती के साथ लड़ा जायेगा. मौके पर अनुमंडल अध्यक्ष मेराज हसन, उपाध्यक्ष सैफुल्लाह खान, प्रखंड प्रभारी मनोज झा, सत्यनारायण सिंह, मो एजाज, तरुण सिंह, अर्जुन पासवान, पवन कुमार ,वीरेंद्र यादव, विशंभर यादव, संतोष यादव ,मो सज्जाद ,सुरेश यादव के अलावा दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.14
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है