28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्वेक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत हुए कर्मी

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित

अररिया. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सोमवार को डीआरडीए सभागार में विशेष बैठक आयोजित की गयी. उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत कर्मियों का उन्मुखीकरण किया गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक सौरव सिन्हा, जिला समन्वयक विनय कुमार झा, केंद्र सरकार द्वारा नामित कर्मी पंकज कुमार, जिला सलाहकार एसबीएमजी यशवंत कुमार सहित सभी प्रखंड स्वच्छता समन्वयक, डीआरपी राम बाबू पासवान व स्वच्छता पर्यवेक्षक मौजूद थे. मौके को संबोधित करते हुए डीडीसी रोजी कुमारी ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का कार्य जिले में 02 जुलाई 2025 से शुरू होगा. इसमें घर-घर जाकर सूचना संग्रह की जायेगी. इसमें शौचालय की सुलभता, गांवों की साफ सफाई व अपशिष्ट का प्रबंधन सहित अन्य पहलुओं का अवलोकन कर अंक दिये जायेंगे. इसके बाद जिला स्तर से पंचायतों की रैंकिंग की जायेगी. अच्छे अंक व अच्छी रैंकिंग के लिए जिला में प्रतिस्पर्धा का वातावरण ग्रामीण क्षेत्रों से आरंभ होगा. बताया गया कि जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का कार्य कराया जा रहा है. इसमें कुल 01 हजार अंक होंगे. शौचालय, साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन के क्रियान्वयन को लेकर अंक दिये जायेंगे. इसमें स्वच्छता के कार्य के लिए मानव संसाधन गांव-घरों व सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता की स्थिति का आकलन किया जायेगा. नागरिकों से साक्षात्कार व मोबाइल एप के माध्यम से आम लोगों का फीडबैक भी प्राप्त किया जायेगा. जिले के पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, हाट बाजार, धार्मिक स्थल, सामुदायिक शौचालय व धूसर जल प्रबंधन, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं का सर्वे केंद्र सरकार के एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी के 15 सदस्यीय टीम द्वारा किया जायेगा. इसमें बीडीओ व पंचायत के माननीय मुखिया, पंचायत सचिव, प्रधानाध्यापक, एएनएम सहित अन्य सर्वे कर्ता को अपना पूर्ण सहयोग देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel