22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी वार्डों से कचरे का उठाव करें सुनिश्चित

प्रखंड के भीड़भीड़ी पंचायत कार्यालय में दैनिक स्वच्छता गतिविधियों को लेकर हुई बैठक

प्रतिनिधि, सिकटी. प्रखंड के भीड़भीड़ी पंचायत कार्यालय में दैनिक स्वच्छता गतिविधियों को लेकर बैठक प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिंनेटर रमण कुमार की निगरानी में हुई. बैठक की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि अरुण मंडल ने की. पंचायत स्तर पर एसएलडब्ल्यूएम कार्यक्रम के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रखंड समन्वयक ने सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक को निर्देश दिया कि पंचायत के सभी वार्डों में नियमित रूप से कचरा का उठाव होना चाहिये. स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को साप्ताहिक कार्य का लक्ष्य दिया गया. पंचायत के सभी वार्डों में दैनिक कार्य से संबंधित गतिविधियों का स्वच्छता मित्र एप पर अपलोड करने का निर्देश बीसी ने दिया. उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक को प्रतिदिन दो वार्डों में कचरा उठाव कार्य का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मियों को स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों की सेल्फी प्रखंड स्तरीय ग्रुप में डालने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण के बाद गांव की सफाई पर ध्यान देना होगा. लोगों को जागरूक करें कि वे सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग डस्टबीन में हीं डालें. सभी वार्डों से कचरा का उठाव होना चाहिये. कर्मियों को बताया कि सूखा व गीला कचरा का उठाव अलग-अलग करें. लोगों को जागरूक करें कि कचरा को यत्र-तत्र न फेंकें, जो भी कचरा जमा हो, उसे डस्टबीन में ही डाले. बताया सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित है. इसके लिए टोला स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel