कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा में पदस्थापित शिक्षिका शिल्पी कुमारी का स्थानांतरण होने पर विद्यालय में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय शिक्षक समेत स्कूली छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. शिक्षक छात्र के बीच प्रेम स्नेह को बखूबी देखा गया. विदाई समारोह में विदाई के समय वातावरण गमगीन हो गया. इस अवसर पर स्थानांतरित शिक्षिका को अंग वस्त्र के साथ बुके, कलम व अन्य सामग्री से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक कमलेश झा, विकास सिंह, सुशील कुमार सुमन, सौरभ झा, आभा झा, लीना झा, मीना राम, विभा झा, सरिता सिंह, सरिता गुप्ता,अर्चना कुमारी, समेत काफी संख्या में स्कूली छात्र मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है