शिक्षक के खिलाफ डीईओ को भी आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग कई बार सामाजिक स्तर पर भी हुई पंचायत, लेकिन पीड़िता को नहीं मिला इंसाफ. अररिया. थाना बैरगाछी अररिया की रहने वाली युवती ने अपने ही बहनोई जो मदरसा इस्लाउल मुस्लमीन भगवानपुर में सरकारी शिक्षक हैं पर महिला थाना अररिया में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पूरे मामले की लिखित जानकारी देते युवती ने थाना में दिये आवेदन में कहा कि मेरी बड़ी बहन अलीबा जो इसी मदरसा में पढ़ती थी, यहीं कार्यरत शिक्षक अल्शम्स उर्फ गुफरान पिता मो इम्तियाज भगवानपुर वार्ड नंबर निवासी से निकाह हुआ, जो अभी अररिया मिल्लत नगर में रहते हैं. उसकी शादी परिवार की सहमति से 05 मार्च 2018 में हुई थी उसे एक बेटा अरहान है. इसी बीच मेरा जीजा आगे बेहतर पढ़ाई व परीक्षा की तैयारी को लेकर मेरी बहन की इजाजत से मुझे अपने अररिया आवास पर ले आया. मैं यहीं रहकर तैयारी कर रही थी, लेकिन इसी बीच मेरी बहन किसी काम से बाजार गयी थी और मौका का फायदा उठाते हुए मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया व धमकी दिया कि किसी को बताओगी तो बहन को हम तलाक़ दे देंगे. इसके बाद वह लगातार मुझे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा. मैने पूरी घटना की जानकारी अपनी बहन को दे दी. उसके बाद गुफरान लगातार मेरी बहन के साथ जुल्म ढाने लगा. इसके बाद परिवार में कई घटना भी हुआ, जिसे लेकर लगातार कई बार सामाजिक स्तर पर पंचायत भी हुई, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ा व तंग आकर मैने अररिया महिला थाना में पूरे मामले की लिखित जानकारी देते दोषी शिक्षक गुफरान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है