सिमराहा. जिले के फारबिसगंज प्रखंड सिमराहा इंजीनियरिंग कॉलेज में एसपीएनआरइसी बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला उद्योग केंद्र, अररिया के सहयोग से आयोजित किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नवाचार व उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त डीडीसी रोजी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक अररिया व जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया व अपने विचारों को प्रस्तुत किया. छात्रों द्वारा प्रस्तुत इनोवेटिव आइडिया न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण थे, बल्कि उनमें सामाजिक समस्याओं के समाधान की झलक भी देखने को मिली. जिला उद्योग केंद्र, अररिया के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार भारती ने विशेष सत्र में छात्रों को उद्यमिता व स्टार्टअप के प्रति जागरूक किया व उन्हें ऐसे आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया. स्टार्टअप सेल के प्रभारी डॉ रितेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुये उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया व कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों व सहयोगी संस्थानों को दिया. कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 ने अररिया के युवाओं को एक नया मंच दिया, जहां उन्होंने अपने विचारों को साझा कर नवाचार व उद्यमिता की दिशा में एक सार्थक कदम बढ़ाया. —— दो वारंटी गिरफ्तार सिमराहा. सिमराहा थाना पुलिस ने भिन्न भिन्न मामलों में वांछित दो वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में खवासपुर धमगजरा निवासी सुरेन मंडल व केवलासी निवासी बिरेन बहरदार शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है