अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न मामले को लेकर मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नंदकिशोर की देखरेख में जारी है. जानकारी अनुसार सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पूर्वी में आपसी रंजिश को लेकर मो जुमराती, मो शमी अल्लाह को पीट कर जख्मी कर दिया. वहीं दूसरी घटना कुसियारगांव में आपसी रंजिश को लेकर ही बीवी अख्तरी खातून को पीट कर जख्मी कर दिया. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज जारी है. ———— घरेलू विवाद में एक महिला सहित दो ने किया विषपान अररिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में मंगलवार को घरेलू विवाद में महिला सहित दो लोगों ने विषपान कर लिया. जब दाेनों को उल्टी व बेचैनी होने लगी तो परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ नंदकिशोर की देखरेख में चल रहा है. बेरगाछी थाना क्षेत्र के बटुबाड़ी के शेख सलमान की पत्नी बीवी गुलाबी, बैरगाछी रामपुर मोहनपुर वार्ड 06 से मो मुख्तार के पुत्र मो रागिब ने विषपान कर लिया. जिसका इलाज जारी है. ——- दो बाइकों की भिड़ंत में सवार दंपती घायल अररिया. अररिया त्रिसुलिया घाट के समीप दो बाइकों की भिड़ंत में मंगलवार को ताराबाडी झौवा बटुबाड़ी निवासी बाइक सवार शेख शंजूर उसकी पत्नी बीवी साइन बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जिसका इलाज डॉ नंदन किशोर की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक शंजूर को सीटी स्कैन की सलाह दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है