फारबिसगंज. शहर के हॉस्पिटल रोड निवासी एक प्रसिद्ध चिकित्सक के आवास व क्लिनिक में लगभग 12 वर्षों से काम करने वाली एक महिला कर्मी चिकित्सक के आवास से धोखाधड़ी करते हुए नौ लाख रुपये व गहने लेकर फरार हो गयी. घटना के बाद पीड़ित डॉ मानव महेश, पिता स्व डॉ महेश्वारानंद उर्फ मंटू ठाकुर ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर उक्त महिला कर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित चिकित्सक ने थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी संख्या 285/25 में कहा है कि ग्राम पलासी थाना नरपतगंज जिला अररिया की रहने वाली पूजा देवी पति व्यास बहरदार वर्ष 2013 से उनके आवास व क्लिनिक में घरेलू काम कर रही थी. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित चिकित्सक ने आगे कहा है कि लगभग 12 वर्षों की सेवा के कारण उक्त महिला कर्मी पर उनके व उनके परिवार के लोगो का पूर्ण विश्वास बन गया था. इसी विश्वास का लाभ उठाकर पूजा देवी 25 जून 2021 को उनसे अपनी जान पहचान वाले नीतीश कुमार, पिता श्याम प्रसाद साह को जमीन खरीदने के नाम पर नौ लाख रुपये का चेक दिलवा दिया. इसके बाद कई बार मांग करने के बावजूद उक्त राशि वापस नहीं की गयी. दर्ज प्राथमिकी में चिकित्सक ने आगे कहा है कि जब वे पूजा देवी से उक्त नौ लाख रुपये वापस मांगा तो उसने आश्वासन दिया कि उसका पति व्यास बहरदार कमा कर रकम लौटा देगा. लेकिन नहीं लौटाया. प्राथमिकी में पीड़ित चिकित्सक ने कहा है कि 08 जून 2025 को पूजा देवी दो दिनों की छुट्टी लेकर किसी शादी में जाने के बहाने घर से चली गयी. फिर वापस नहीं लौटी. चिकित्सक ने प्राथमिकी में आगे कहा है कि जब उन्होंने अपने सहयोगी के साथ कमरे की तलाशी ली, तो पाया कि उनके कमरे से कई कीमती सामान गायब थे. उनकी अलमारी से 40 हजार रुपये नकद, लगभग छह आना भरी का दो सोने की अंगूठी वजन आना, तीन भरी का सोना का दो चेन गायब पाया. दर्ज प्राथमिकी में चिकित्सक ने यह भी आरोप लगाया है कि यह पूरी घटना पूर्व नियोजित साजिश के तहत घटित की गयी है. चिकित्सक ने पुलिस को अपने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी उपलब्ध कराया है. चिकित्सक मानव महेश ने आरोपित पूजा देवी व उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की पुलिस प्रशासन से की है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक द्वारा दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है