अररिया. नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक से बस स्टैंड रोड एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित एक रेडीमेड कपड़ा दुकान में गुरुवार की देर संध्या अचानक आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. आग कैसे लगी किसी को जानकारी नहीं मिल सकी. बाद में अनुमान लगाया गया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बंद दुकान से अचानक काले धुएं का गुबार निकलने लगा. जिसे देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की. साथ ही अग्निशमन विभाग व 112 पुलिस वाहन को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम व 112 पुलिस सहित स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग बुझाने में पीड़ित के परिजनों में शामिल अररिया आरएस से पहुंचे स्थानीय लोगों का योगदान काफी सराहनीय रहा. अगलगी घटना के दौरान दुकान के आसपास भारी भीड़ जमा हो गयी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया. जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. साथ ही, नुकसान का सही आकलन नहीं लगाया जा सका है. लेकिन आकलन अनुसार अगलगी में हजारों रुपये के कपड़े व अन्य सामान जल गये. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के लिए तीन अग्निशमन वाहन पहुंचा. दुकान में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. स्थानीय व्यवसायियों व मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली है कि आग आसपास की अन्य दुकानों तक नहीं फैली. इस घटना ने एक बार फिर रिहायशी इलाकों में अग्नि सुरक्षा उपायों की जरूरत को उजागर किया है. वहीं अगलगी की घटना को लेकर दुकान मालिक अभिषेक कुमार ने नगर थाना में आवेदन दिया है. प्रशासन ने व्यवसायियों से अग्निशमन यंत्रों व सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है