नरपतगंज. फुलकाहा बाजार में रविवार देर रात्रि अचानक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. अगलगी की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी. लेकिन आग बेकाबू होता देखकर थाना से पहुंचे अग्निशामक टीम के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. अगलगी में लगभग 10 लाख रुपये संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी अनुसार फुलकाहा बाजार स्थित सिंटू दास का बिस्कुट फैक्ट्री में रविवार देर रात्रि अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया. लेकिन आग बेकाबू होता देखकर अग्निशामक टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया. पीड़ित फैक्ट्री मालिक के द्वारा मामले में फुलकाहा थाना में आवेदन दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 17
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है