बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इस दौरान सोमवार की देर शाम मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के अभियुक्त दिलीप यादव, पिता रामानंद यादव साकिन फरही कोशिकापुर वार्ड संख्या 08 थाना नरपतगंज, राहुल कुमार यादव, पिता योगानंद यादव साकिन पथराहा थाना मधेपुरा को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अररिया न्यायालय के वारंटी इंद्रानंद यादव पिता जग्गन यादव, साकिन-शहवाजपुर थाना बथनाहा व सलाम पिता जाकिर, साकिन चकोड़वा थाना बथनाहा को गिरफ्तार किया गया है. बथनाहा कांड संख्या 50/25 के अभियुक्त बाबूनंद बहरदार पिता सुरजानंद बहरदार साकिन भवानीपुर वार्ड संख्या-16 निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है