अररिया. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 08 में शनिवार को विषाक्त भोजन खाने के कारण पांच बच्चे बीमार हो गये. जिसे परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ कुमार मार्कंडेय की देखरेख में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शादी की बची हुई मिठाई खाने के बाद एक ही परिवार के बच्चों को बारी-बारी पेट दर्द, उल्टी व दस्त होने लगा, इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है. जिसमें 13 वर्षीय मोतदिर, 7 वर्षीय आमिर, 05 वर्षीय नूर, 8 वर्षीया नूरानी, 15 वर्षीय मौतसिर शामिल है. वहीं चिकित्सक ने बताया कि इलाज से लगातार सुधार जारी है. प्रतीत होता है कि विषाक्त भोजन कर लेने से सभी बच्चे बीमार हो गये हैं. 36
——–पत्नी से विवाद होने पर पति ने खाया जहर
अररिया. मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर वार्ड नंबर 13 में पत्नी से विवाद होने के कारण प्रकाश सादा ने घर में रखें जहर खा लिया. जब बेचैनी होने लगा तो परिजनों को मालूम होते हीं इलाज के लिये शनिवार को आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉक्टर कुमार मार्कंडेय की देखरेख में चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दी गई है.———–
सड़क हादसे में बाइक सवार घायल
अररिया.अररिया जीरोमाइल बायपास मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार देने के कारण भरगामा निवासी जितेंद्र यादव, प्रदीप कुमार बुरी तरह घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया है. जिसका इलाज डॉ कुमार मार्कण्डेय की देखरेख में चल रहा है, चिकित्सक के मुताबिक जितेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया गया है.
———–आपसी रंजिश में मारपीट, तीन जख्मी
अररिया. जोकीहाट थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में आपसी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में मो सुलेमान, अजहर, नासरीन जख्मी हो गये. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जिसका कुमार डाॅ कुमार मार्कण्डेय की देखरेख में इलाज चल रहा है. चिकित्सक के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाना को भेज दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है