भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के अकरथापा गांव में बीते शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई खूनी झड़प में 18 वर्षीय युवक की मौत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि घटना के दिन दोपहर करीब 12 बजे भू-स्वामित्व को लेकर हुये विवाद ने उग्र रूप ले लिया था. देखते ही देखते दोनों ओर से तीर व गोलियां चलने लगी. जिसमें दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल 18 वर्षीय गुलहयाद की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. घटना की सूचना मिलते हीं भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इस दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस के 112 नंबर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार व एसडीपीओ मुकेश कुमार साह को सूचित किया गया. जिनके निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी.
अस्पताल से गिरफ्तार हुए आरोपित
थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में की गयी छापामारी के दौरान पुलिस ने भागलपुर स्थित अस्पताल से एक पक्ष के आठ नामजद अभियुक्तों में से पांच को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी में मदनीनगर वार्ड संख्या 06 मो सद्दाम पिता स्व जुबेर, जिम्साद , पिता शाहबुद्दीन, हाजी खातून उर्फ हजरा पति जैनुद्दीन, गुजशाना खातून पति शाहबुद्दीन, शमशेनूर पति मैनुद्दीन सभी आरोपी अकरथापा वार्ड संख्या 07 थाना भरगामा के निवासी शामिल हैं. मामले में अन्य चार अभियुक्त जिनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वे फिलहाल अस्पताल में पुलिस निगरानी में इलाजरत हैं. जिसमें गुलफराज पिता जैनूद्दीन, अफजल पिता जाबिर, तेइब पिता शाहबुद्दीन, जावेद पिता बकरीद सभी अकरथापा वार्ड संख्या 07, थाना भरगामा शामिल हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस लगातार छापामारी कर रही है. दोषियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जायेगा. जल्द ही अन्य नामजद अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है