फारबिसगंज. अनुमंडल स्तरीय समन्वय समिति की एक आवश्यक महत्वपूर्ण बैठक अनुमंडल कार्यालय के सभागार के परिसर में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के लगभग सभी विभागों के कनीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में सर्वप्रथम मौजूद सभी विभाग के पदाधिकारियों व नव पदस्थापित एसडीओ ने एक दूसरे से परिचय किया. इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. बैठक में बाढ़ से पूर्व किये जाने वाले तैयारियों का समीक्षा की गयी. मौके पर एसडीओ ने मौजूद कनीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में जो प्रभावित पंचायत बाढ़ प्रभावित हो जाता है. उसका डाटा उपलब्ध कराएं ताकि उन पंचायतों का निरीक्षण किया जायेगा. बैठक में अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण, सीओ ललन कुमार ठाकुर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, बीसीओ संजीव कुमार, बीपीआरओ शशि रंजन कुमार, बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, भरगामा बीडीओ शशिभूषण सुमन, भरगामा सीओ रविराज कुमार, नरपतगंज बीडीओ चंदन प्रसाद, फारबिसगंज नप ईओ सूर्यानंद सिंह, जोगबनी नप ईओ मीनाक्षी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है