अररिया. डीएम अनिल कुमार की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गठित कार्मिक कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, स्वीप कोषांग, इवीएम कोषांग व प्रशिक्षण कोषांग के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक शुक्रवार को आयोजित की गयी. बैठक में कार्मिक, विधि-व्यवस्था, स्वीप, ईवीएम प्रशिक्षण कोषांगों के कार्यों की गहन समीक्षा की गयी. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक, विधि व्यवस्था, स्वीप, ईवीएम सहित प्रशिक्षण कार्य के बारे में अधिकारियों से पड़ताल करते हुए निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में ससमय सभी जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने विधि व्यवस्था के मद्देनजर सभी पूर्व तैयारियों को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि स्वीप के लिए ससमय जरूरी रूपरेखा तैयार कर लिया जाना चाहिए. बैठक में कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला स्थापना उप समाहर्ता वसीम अहमद, विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी मनीष कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जन संपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार सहित संबंधित कोषांगों के सहायक नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.31
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है