:2- प्रतिनिधि, फारबिसगंज संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस की जयंती समारोहपूर्वक रविवार को मनायी गयी. आयोजन समिति द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. शोभायात्रा में गाजे-बाजे, बैंड पार्टी, चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन, सत्संग प्रेमी, बूढ़े-बच्चे, नौजवान, महिलाएं आदि शामिल हुए. इस मौके पर विनती, पाठ व आरती के साथ-साथ संत सदगुरु महर्षि मेंहीं महाराज की तस्वीर पर पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुष्पांजलि होने के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया. भजन-कीर्तन, स्तुति विनती प्रवचन का आयोजन किया गया. महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के व्यक्तित्व व कृतित्व पर उपस्थित वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया. संत मेंहीं परमहंस जी महाराज 141 वर्ष से अधिक मानव शरीर में रहे. महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज ने कुप्पाघाट भागलपुर आश्रम स्थित प्राचीन गुफा में वर्षों कठिन साधना कर मोक्ष परमात्मा को प्राप्त कर अपने मानव शरीर को सार्थक किया. इस शोभायात्रा में बुद्धिनाथ बाबा, मुनिलाल बाबा, हेमंत यादव, नरेश सिंह, कैलाश बाबा, महेंद्र साह, बबलू साह, चंदर शाह, अशोक साह, सीताराम साह, रघुनंदन मंडल, श्यामानंद यादव, उमेश यादव आदि सहित सैंकड़ों श्रद्धालु महिलाएं व पुरुष शामिल थ. सत्संग समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं को भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है