भरगामा. भरगामा पुलिस ने मंगलवार देर रात पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान चलाकर चार वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनमें तीन कुर्की वारंटी व एक न्यायालय की अवहेलना का आरोपित है. गिरफ्तार वारंटी में खजुरी वार्ड संख्या नौ के शिवनारायण यादव, अजय कुमार यादव व विजय कुमार यादव शामिल हैं. ये तीनों आरोपित लंबे समय से फरार चल रहे थे. वहीं दूसरी कार्रवाई में हिंगवा गांव से मो कलीम का पुत्र मो इरशाद शामिल है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटियों को पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है