नरपतगंज. शनिवार को फुलकाहा एसएसबी जवानों ने 2520 बोतल नेपाली शराब के साथ चार बाइक व एक साइकिल बरामद कर एसएसबी कैंप लाया. इस कार्रवाई में तस्कर भाग निकला. एसएसबी जवानों ने आवश्यक जांच पड़ताल के बाद शराब सहित बाइक व साइकिल को उत्पाद विभाग अररिया के सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. जानकारी अनुसार यह कार्रवाई फुलकाहा एसएसबी सहायक सेनानायक राणा कुमार के नेतृत्व में बथनाहा के स्पेशल टीम के द्वारा की गयी है. अलग-अलग चार बाइक व साइकिल पर तस्कर नेपाली शराब लेकर बॉर्डर के रास्ते फुलकाहा थाना क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. इसके बाद एसएसबी जवानों ने बाइक सवार व साइकिल सवार तस्कर को रोकने की कोशिश की. लेकिन तस्कर बाइक व शराब छोड़कर भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है