प्रतिनिधि, भरगामा. थाना क्षेत्र के धनेश्वरी पंचायत स्थित विकास भवन चौक पर एक बंद पड़ी दुकान में सोमवार देर रात चोरी हो गयी. चोरों ने चाय-नाश्ते की दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे चार गैस सिलिंडर की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़िता बुधिया देवी पति महेंद्र पासवान ने भरगामा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उक्त दुकान वे खुद नहीं, बल्कि उनकी बेटी चलाती थी, लेकिन करीब चार माह पहले बेटी की शादी हो गयी. इसके बाद से दुकान पूरी तरह से बंद थी. बुधिया देवी ने कहा सोमवार की रात तक सब कुछ सामान्य था. मंगलवार सुबह जब मैं आसपास किसी काम से गयी, तो देखा कि दुकान का ताला व जंजीर टूटा हुआ है. पास जाकर देखा तो दुकान के अंदर रखे चार खाली गैस सिलिंडर गायब थे. आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मैंने भरगामा थाना में आवेदन दिया है. वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है