22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार लोगों ने दाखिल किया नामांकन

20 जून तक होगा नामांकन

भरगामा. भरगामा प्रखंड में होने वाले पंचायत उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन रिक्त पदों के लिये उम्मीदवार से नामांकन पत्र लिया गया. जिसमें एक मुखिया, एक पंचायत समिति सदस्य, एक वार्ड सदस्य व चार ग्राम कचहरी पंच पद शामिल हैं. जबकि नामांकन तिथी के पांचवें दिन वीरनगर पूर्व से मुखिया पद के लिए असियान प्रवीण पति मो बसीर ने अपना पर्चा दाखिल किया. कुल दो प्रत्याशी ने मुखिया पद, समिती पद के लिये एक प्रत्याशी व पंच पद के लिए एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ शशि भूषण सुमन ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी. दाखिल नामांकन पत्रों की जांच (संवीक्षा) 21 से 23 जून के बीच की जायेगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 व 25 जून तय की गयी है. जबकि 26 जून को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी शशिभूषण सुमन ने बताया कि मतदान की तिथि 9 जुलाई निर्धारित की गयी है व मतगणना का कार्य 11 जुलाई को प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में किया जायेगा. 37

———-

सुलभ न्याय देने में सक्रिय भूमिका निभाएं

भरगामा. भरगामा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को ग्राम कचहरी के चार न्याय मित्रों की काउंसेलिंग सत्र आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ शशि भूषण सुमन ने किया. उनके निर्देशन में न्याय मित्रों को ग्राम कचहरी में उनके दायित्वों की जानकारी दी और उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किया. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने कहा कि ग्राम कचहरी की भूमिका, उद्देश्य व न्याय मित्रों की जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला. न्याय मित्रों को ग्राम कचहरी में जागरूकता फैलाने की जिम्मेदारी होती है. न्याय मित्रों को न केवल कानून की मूल जानकारी होनी चाहिए, बल्कि उनमें धैर्य, संवेदनशीलता व निष्पक्ष दृष्टिकोण भी आवश्यक है. उन्होंने सभी न्याय मित्रों से आह्वान किया कि वे पंचायत के लोगों को सुलभ न्याय देने में सक्रिय भूमिका निभायें व ग्रामीण स्तर पर कानून का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के कई अधिकारी, पंचायत सचिव व संबंधित ग्राम कचहरी प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. 38

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel