22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट में महिला समेत चार लोग घायल

मकई के खेत का पघार काटने को लेकर हुआ विवाद

फारबिसगंज. प्रखंड के टेढ़ी मुसहरी पंचायत के वार्ड संख्या 01 में खेत से मकई खेत का पघार काटने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने एक महिला समेत उनके तीन बच्चों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल 40 वर्षीय गीता देवी पति प्रमोद ठाकुर व 16 वर्षीय काजल कुमारी, 14 वर्षीय सोनी कुमारी, 20 वर्षीय रौशन कुमार तीनों पिता प्रमोद ठाकुर टेढ़ी मुसहरी वार्ड संख्या 01 निवासी को उनके परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल महिला गीता देवी को बाहर रेफर कर दिया. घायल गीता देवी ने अपनी घायल पुत्र-पुत्रियों के साथ मंगलवार को आदर्श थाना पहुंच कर लिखित आवेदन दिया व पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा है कि वह 02 जून की शाम अपने दरवाजे पर थी, तभी सतीश मेहता, नीतीश मेहता, राजेश मेहता, रोनित मेहता, कंचन देवी सभी ग्राम टेढ़ी मुसहरी वार्ड संख्या 01 फारबिसगंज निवासी लाठी, डंडा व लोहे की रड लेकर आये और गाली गलौज करते हुए बोले कि मेरे मकई खेत का पघार क्यों काटी. पघार नहीं काटने की बात कहने पर तो यशोदा देवी ने गुस्से में अपने आदमी को मारने का आदेश दिया. उसे बचाने पुत्री काजल कुमारी, सोनी कुमारी, पुत्र रौशन कुमार आये तो उपरोक्त लोगों ने इन लोगों से भी मारपीट की. सतीश मेहता अपने हाथ में लिया फरसा उसे जान मारने की नीयत से चलाया जो उसके सिर पर लगा. इससे वह जख्मी हो गयी. पीड़ित महिला ने आरोपितों पर मारपीट के दौरान गहना जेवरात और नकद राशि छीनने का भी आरोप लगाया है. इधर आवेदन मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel