अररिया.नगर थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जीरो माइल के गुमटी दुकान में छापेमारी करते हुए 10 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब जीरो माइल पहुंचकर मजिस्ट्रेट की निगरानी में छापेमारी की गयी तो गुमटी दुकान में एक काले रंगे के प्रतिबंधित पॉलीथिन में कलश पान मसाला के डिब्बे में 30 छोटा पुड़िया व एक बड़ा पुड़िया स्मैक की बरामदगी किया गया. साथ ही स्मैक तस्कर के जेब से एक मोबाइल की बरामदगी भी हुई. स्मैक की बरामदगी करने के बाद मौजूद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें गैयारी वार्ड संख्या 04 निवासी सद्दाम (35) पिता मो सैय्याद को मुख्य आरोपित तस्कर बताया गया है. वहीं अन्य तस्कर युवक में शामिल बेलवा वार्ड संख्या 05 निवासी मुजम्मिल (35) पिता स्व असरूद्दीन, ककोड़वा बस्ती वार्ड संख्या 04 निवासी मोनिश खान (35) पिता मास्टर नसीम खान व पूर्णिया के केनगर थाना क्षेत्र झुन्नी इस्तमरार पंचायत अंतर्गत बेगमपुर वार्ड संख्या 04 निवासी सोहराब आलम (32) पिता शेख जहीरउद्दीन को गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी में पुअनि ललित कुमार सिंह, फटकन पासवान, करण पासवान, सिपाही बबलू साह सहित नगर थाना पुलिस सदल बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है