24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में हुई चार ट्रिप की वृद्धि, यात्रियों में खुशी

यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

15- प्रतिनिधि, फारबिसगंज इस प्रचंड गर्मी में यात्रियों को भारी भरकम भीड़ से उन्हें निजात दिलाने व सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे द्वारा चलाई जा रही उदयपुर सिटी- फारबिसगंज जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन को चार ट्रिप का विस्तार दिये जाने से रेल यात्रियों में खुशी व्याप्त है. यह ट्रेन यात्रियों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है. उपभोक्ताओं के द्वारा इसकी पूरी क्षमता का उपयोग हो रहा है. इस महत्वपूर्ण ट्रेन के फेरों में विस्तार किए जाने के लिए बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखेचा द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक को मेल भी भेजा गया था. रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 09623 आगामी 03 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को सांयकाल 4:05 पर फारबिसगंज के लिए अपने पूर्व निर्धारित रूट से चलेगी. जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 09624 आगामी 05 जून से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को फारबिसगंज से उदयपुर के लिए प्रातः9 :00 पर खुलेगी. 16 कोचों वाली इस ट्रेन की कोच संरचना में 02 एसी का एक, 03 एसी के तीन, एसी इकोनॉमी क्लास का एक, स्लीपर श्रेणी के पांच व सामान्य श्रेणी के चार कोच होंगे. वहीं सांसद प्रदीप कुमार सिंह के रेल प्रतिनिधि विनोद सरावगी ने जानकारी दी कि इस स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ फारबिसगंज के रास्ते कटिहार से अमृतसर जाने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 05736 -35 को भी नियमित किए जाने को लेकर सांसद प्रयासरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel