22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गीता दास बनीं कायस्थ महासभा की जिलाध्यक्ष

कायस्थ समाज में हर्ष, दी बधाई

फारबिसगंज. फारबिसगंज निवासी गीता दास को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का अररिया जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने से कायस्थ समाज में हर्ष का माहौल है. यह घोषणा अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने एक पत्र जारी कर की है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की नव मनोनीत जिलाध्यक्ष गीता दास फारबिसगंज निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार दास की धर्मपत्नी हैं. बताया जाता है कि समाज सेवा में उनको व उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी को देखते हुए यह महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें सौंपा गया है. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की है कि वे संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगी व कायस्थ समाज को संगठित करने की दिशा में प्रभावी कार्य करेंगी. गीता दास के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का अररिया जिला अध्यक्ष मनोनीत होने पर चित्रांश समाज के फारबिसगंज अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, महिमा श्रीवास्तव, भारती कुमारी, श्यामा देवी, प्रदीप कर्ण, विजय कुमार सिन्हा, सिंपल, सतीश श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, मुकेश कुमार सिंहा सहित अन्य ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की है. 53

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel