44-प्रतिनिधि, अररिया रानीगंज थाना क्षेत्र के लालमोहन मुर्मू की चार वर्षीय पुत्री मनीता मुर्मू को जलावन निकालते समय एक विषैला सर्प ने डस लिया. जिसे परिजनों ने रेफरल अस्पताल रानीगंज लाया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया, जहां डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जिस कारण परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चिकित्सक के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही बच्ची की मौत हो गयी थी. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि रेफरल अस्पताल रानीगंज में एबीएस की सुई नहीं दी गयी थी. वहीं सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप से दूरभाष पर पूछे जाने के बाद बताया कि रानीगंज रेफरल अस्पताल में एबीएस है या नहीं इसकी जानकारी डॉक्टर रोहित कुमार झा से लेना चाहिए हमें जानकारी नहीं है की एबीएस है या नहीं. अब सवाल उठता है कि गर्मी के मौसम में सांप के मरीज ज्यादा पहुंचते हैं, अगर उन्हें एबीएस का इंजेक्शन नहीं उपलब्ध होगा तो मरीज की मौत तो हो ही जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है