अररिया. अलग-अलग मार्गों पर मंगलवार को सड़क हादसे में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जहां डॉ नीरज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया. घायलों में जोकीहाट निवासी महिला मोहसीना खातून, खगड़िया निवासी संजीव तिवारी, डोरिया सोनापुर निवासी मो फुरकान, नरपतगंज बरहरा निवासी मांगन यादव, पैकटोला निवासी शेख फुरकान, शेख एशान शामिल हैं. ————————————— जोकीहाट पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिये लाया सदर अस्पताल अररिया. न्यायालय के आदेश पर जोकीहाट महिला पुलिस ने मंगलवार की देर शाम मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को सदर अस्पताल अररिया लाया गया. हालांकि, मेडिकल कर्मी नहीं मिलने के कारण महिला पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मची थी. वहीं पीड़िता के परिजन ने बताया कि विगत शनिवार को जोकीहाट भेभडा निवासी मो शोएब के पुत्र मो अरशद ने घर से रात में करीब 10 बजे प्रलोभन देकर लेकर गया था. बहुत खोजबीन करने पर तकरीबन दो घंटे के बाद छोड़ दिया गया. जिसके साथ दुष्कर्म किया गया है. मामले को लेकर जोकीहाट थाना में प्राथमिक दर्ज करवायी गयी है. महिला पुलिस आगे कुछ बताने से इंकार कर दिया. सिर्फ इतना बताई की प्रेम प्रसंग में दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है