नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के बेला में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. मुखिया मो जमशेद की अध्यक्षता में नेपाल के गोल्डन हॉस्पिटल से पहुंचे चिकित्सक ने दिन भर लोगों की स्वास्थ्य जांच की व परामर्श दिये. जानकारी अनुसार बेला पंचायत के मुखिया के आग्रह पर गोल्डन हॉस्पिटल ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंचे मरीजों की नि:शुल्क जांच कर परामर्श दिया हालांकि इस कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष प्रकट किया. इस मौके पर गोल्डन हॉस्पिटल के प्रतिनिधि निरंजन महाशेठ के अलावा दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है