23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

55 लाख की लागत से बनेगा स्वास्थ्य केंद्र

जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

:35-प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड के नकटा खुर्द पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहारी के प्रांगण में रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण का समारोहपूर्वक शिलान्यास किया. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया हरिहर प्रसाद यादव ने की. समारोह का संचालन जिप प्रतिनिधि मो ताहिर हुसैन ने की. समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुये जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू ने कहा कि नकटा खुर्द पंचायत के बिहारी गांव से 04 से 05 किलोमीटर दूरी पर स्वास्थ्य केंद्र होने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ सहीं तरिके से नहीं मिल पा रहा है. इस गांव में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होने से दर्जनों गांवों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगा. इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण में डीडीसी व जिप उपाध्यक्ष सहित प्रखंड के तीनों जिप सदस्यों की अहम् भूमिका रही है. जिप अध्यक्ष श्री अजीम ने कहा कि मेरे नेतृत्व में अररिया जिले के 09 प्रखंड के पंचायतों में पंचायत के वार्ड स्तर पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय सहित उच्च विद्यालय प्लस टू का निर्माण कराया गया. वहीं शिक्षा के साथ स्वास्थ्य सेवा भी मुहैया कराया जा रहा है. इस क्रम में समारोह को संबोधित करते हुये जिप सदस्य मो शब्बीर अहमद व पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद ने कहा कि इस इलाके में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण होने से आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हो जायेगा. इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदनी देवी, जिप सदस्य मो शब्बीर अहमद, अमर सिंह, जिप प्रतिनिधि मो ताहिर हुसैन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हारून रशीद, इमरान अजीम, मो नूनू, मो साद आलम, नंदलाल मंडल, पूर्व मुखिया हरिहर प्रसाद यादव, जोगेंद्र यादव, विपीन यादव सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण 55 लाख 48 हजार 741 रुपये की लागत से किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel