अररिया. अररिया मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सऊद आलम के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन स्कूल में किया गया. जिसमें माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल कुद्दूस व जिला के आदर्श शिक्षक मो मोहसिन अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर संघ के पदाधिकारी व स्कूल के सभी शिक्षकों द्वारा सऊद आलम को बुके, माला व उपहार देकर सम्मानित किया. सऊद आलम 2016 से इस स्कूल में शिक्षक रहे हैं. 2023 में यहां के प्रभारी प्रधानाध्यापक के रूप में सराहनीय कार्य किया. वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा सऊद आलम ने कम अवधि में स्कूल की तस्वीर व पठन-पाठन की व्यवस्था को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई. सेवानिवृत्त एचएम सऊद आलम ने कहा इस कार्य को करने में हमारे स्कूल के सभी शिक्षक व कर्मी का मुझे पूरा सहयोग मिला. इस मौके पर असरारुल हक, जुनून मिश्री,प्रतिमा कुमारी ,आदिल सरवर,स्नेहा कुमारी ,शाह जमा आलम, बंधु नाथ झा, मो इकबाल प्रमोद कुमार अरशद अनवर अलिफ ,ओबेदुर रहमान,सुनीता कुमारी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. इस समारोह में शिक्षा विभाग के एक भी पदाधिकारी के उपस्थित नहीं रहने पर शिक्षकों में नाराजगी देखी गयी. सऊद आलम के सेवानिवृति के बाद इस स्कूल के वरीय शिक्षक मो अबरार आलम को प्रधानाध्यापक का प्रभार मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है