भरगामा. सरकार ने जीविका कैडर का मानदेय दोगुना किए जाने की घोषणा के बाद भरगामा प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस उपलब्धि पर आभार प्रकट करते हुए रविवार को प्रखंड स्थित जवाहर उच्च विद्यालय के परिसर में जीविका दीदियों द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. जिसमें मौजूद सभी जीविका कैडर ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए सरकार के प्रति आभार जताया व साथ ही अन्य समस्याओं को लेकर अपनी मांगें भी रखी. बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित जिला उपाध्यक्ष संत कुमार पासवान, प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार मंडल, रमन कुमार, मुकेश कुमार झा, रवींद्र कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार यादव, संतोष कुमार, लालू, सतीश कुमार, नंदकिशोर भारती सहित दर्जनों कर्मी ने कहा कि मानदेय बढ़ाये जाने से जीविका कैडर का मनोबल बढ़ा है. इससे कार्य निष्पादन में भी ऊर्जा मिलेगी. सरकार को चाहिए कि उनकी भूमिका को अधिक सम्मान देते हुए दीर्घकालीन सेवा सुरक्षा की गारंटी दें. बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में मांगों को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मिलकर ज्ञापन सौपेंगे. बैठक में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों की भागीदारी रही व पूरे आयोजन में उत्साह व एकजुटता का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है