22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय डाक विभाग का हाउसहोल्ड सर्वे शुरू

डाक सेवकों को दी रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं की जानकारी

भरगामा. भारतीय डाक विभाग द्वारा गांवों में हाउसहोल्ड सर्वे शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य गांवों में आर्थिक व सामाजिक कल्याण के बारे में जानकारी एकत्र करना है. सर्वे के दौरान गरीबी व असमानता का मूल्यांकन करना व उपभोक्ता मूल्य की सूचकांक की गणना भी करना है. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीण डाक सेवकों को हाउसहोल्ड सर्वे, घरेलू सर्वेक्षण, विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण फारबिसगंज के अनुमंडल के डाक निरीक्षक मो जहांगीर आलम ने दिया. प्रशिक्षण के दौरान डाक निरीक्षक जहांगीर आलम ने डाक सेवकों को बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण डाक सेवकों को सर्वे के उद्देश्यों डाटा कलेक्शन के तरीकों व रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं से परिचित व अवगत कराना है. ताकि वह सर्वेक्षण प्रक्रिया को सही ढंग से समझ कर डेटा एकत्र कर सके. उन्होंने इस दौरान डेटा कलेक्शन के तरीकों व रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं की जानकारी डाक सेवकों को दिया. बताया सर्वे के दौरान डाक विभाग द्वारा लोगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का फीडबैक सहित आर्थिक व सामाजिक कल्याण के बारे में जानकारी एकत्र करना है. साथ ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की गणना भी करना है. प्रशिक्षण के दौरान मोबाइल डिवाइस पर कैसे पत्रों को भरना है व कैसे डेटा एकत्र करना है. इसकी भी जानकारी दी गयी. ग्रामीण डाक सेवक द्वारा एकत्र किया गया डेटा ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की ओर से चलाए जा रहे हैं. कार्यक्रमों की जानकारी लोगों से लेने के बाद सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजना को लागू करने में मदद मिलेगी. इस मौके मेरीगंज के डाकपाल अशोक कुमार साह, नवीन कुमार, डाक अधिदर्शक उमेश प्रसाद भारती, ग्रामीण डाक सेवक प्रदीप मेहता, सजय झा, विवेकानंद कुमार उर्फ डिस्को, कमल प्रसाद कमल, कृत्यानंद यादव, सौरव कुमार, प्रवीण कुमार, सलोनी सुमन, काजल कुमारी, कमलेश श्रीवास्तव, ललित शर्मा, रजी हुसैन, शैलेश कुमार सहित सभी ग्रामीण डाक सेवक व कर्मी मौजूद थे.8

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel