अररिया. रविवार को देर रात पैकटोला निवासी पति पत्नी की हत्या कर फरार हो गया. जब सोमवार की सुबह 10 बजे घर के अगल बगल के स्थानीय ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बंद देखा तो दरवाजे में धक्का मार कर खोला, जिसमें सामने महिला का शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को सूचित किया. जहां मुखिया आदिल हुसैन ने नगर थाना पुलिस सहित एसडीपीओ रामपुकार सिंह को सूचित किया. जिसमें दोपहर बाद एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे व शव की शिनाख्त की. इसके बाद महिला के शव को परिजनों व स्थानीय मुखिया आदिल हुसैन पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल 05 बजे के आसपास लाया गया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर मौजूद परिजनों में शामिल मृतक महिला की बेटी व अन्य ने बताया कि उनकी मां की यह दूसरी शादी है. जब वे लोग छोटे थे. 10 साल पूर्व उसके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने पैकटोला निवासी कपड़ा दुकान व्यवसायी पप्पू राय से शादी की. हालांकि दूसरे पति पप्पू राय की भी पहली पत्नी पूर्व में चल बसी थी. इसलिए दोनों ने एक दूसरे का हाथ थाम जिंदगी की गाड़ी आगे बढ़ायी. सबकुछ ठीक चल रहा था. मृतका की बेटी ने बताया कि वे लोग दो बहन एक भाई हैं. भाई व उसकी शादी हो चुकी है. पैकटोला निवासी पप्पू राय अक्सर बनगामा के घाट टोला वार्ड संख्या 13 निवासी मंगली देवी से मिलने आता था. इसी दौरान रविवार को वह दिन में पहुंचा. किसी कारण से पति पत्नी के बीच आपस में विवाद छिड़ गया. घर के अगल बगल के ग्रामीणों ने आकर समझा बुझाकर मामला शांत कराया. रात को दोनों पति पत्नी खाना खाकर सोने चले गये. इसके बाद जब सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे पड़ोसी ने घर में कोई हलचल नहीं देखी तो मृतका के घर आ गये. जहां दरवाजा खोने के बाद महिला मंगली देवी का शव पाया गया. यह जानकारी मृतका के परिजन में शामिल बनगामा निवासी मिथुन ऋषिदेव, मुन्नी देवी, रिश्ते में मृतका का भतीजा कैलाश ऋषिदेव आदि ने दी. उन्होंने दूसरे पति पप्पू राय पर ही महिला मंगली देवी का गर्दन मरोड़कर कर हत्या का आरोप लगाया है. एडीपीओ रामपुकार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला मंगली देवी का दूसरे पति पप्पू राय ने ही गर्दन मरोड़कर हत्या कर दी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं अग्रेतर जानकारी दी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है