22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज परीक्षा केंद्र पर इग्नू की परीक्षा प्रारंभ

शांतिपूर्वक चल रही परीक्षा

परवाहा. रानीगंज मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में इग्नू की सत्रांत परीक्षा प्रारंभ हुई है. परीक्षा में लगभग दो हजार परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना है. यह परीक्षा 12 जून से 19 जुलाई तक संचालित होगी. कलावती महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दयानंद राउत व इग्नू स्टडी केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो मोहित लाल जायसवाल के निर्देशानुसार महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर हीं परीक्षार्थियों का गहन जांच किया जाता है. परीक्षा कैंपस में वाहन, बैग, स्मार्ट वाच मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है. जिला पदाधिकारी अररिया के द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न करवाने को लेकर मजिस्ट्रेट में रूप में राजेश कुमार व पुलिस पदाधिकारी गौरीशंकर यादव सहित सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया गया है . परीक्षा में वीक्षक के रूप में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ.सुबोध मंडल, प्रो. ज्ञानेश कुमार झा, मुजीब, एकरामुल हक आदि नियुक्त किए गए हैं.

……….

इग्नू की परीक्षा 19 जुलाई तक चलेगी

अररिया. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की विभिन्न डिप्लोमा व डिग्री कोर्स की परीक्षाएं 12 जून से शुरू हो चुकी है. जो 19 जुलाई तक जारी रहेगी. इग्नू द्वारा संचालित जून 2025 सत्रांत परीक्षा 12 जून से प्रारंभ होने के बाद अररिया कॉलेज केंद्र के समन्वयक सह केंद्राधीक्षक डॉ अब्दुस सलाम ने बताया कि पहली बार हॉल टिकट को समर्थ पोर्टल से जोड़ा गया है. जिसके माध्यम से परीक्षार्थी अपना हॉल टिकट निकाल सकेंगे. अररिया कॉलेज केंद्र पर 25 हजार 939 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. डॉ अब्दुस सलाम ने बताया कि इग्नू द्वारा जारी परिचय पत्र व इग्नू की वेबसाइट से डाउनलोड प्रवेश पत्र परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक है. परीक्षा भवन में मोबाइल, इलेक्ट्रिक उपकरण, किसी भी प्रकार की लेख सामग्री लाने पर परीक्षार्थी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel