22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया के लोग नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू के साथ

जदयू प्रदेश अध्यक्ष का अररिया में किया भव्य स्वागत

अररिया. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का अररिया पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया. अररिया जिला मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष सह जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य शाद अहमद बबलू के द्वारा जीरो माइल अररिया चौराहा पर भव्य स्वागत किया गया. शाद अहमद बबलू के बैरगाछी स्थित कार्यालय में अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें अररिया प्रखंड के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए व जदयू प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. उनके साथ अररिया जिला के जदयू प्रभारी इरशाद अली आजाद, मेजर इकबाल, प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता उनके साथ मौजूद थे. अररिया विधान सभा के प्रभारी दीपक कुमार, जिलाध्यक्ष आशीष पटेल के अलावा जदयू के नेता बड़ी संख्या में लोगों ने मौके पर संबोधित किया. शाद अहमद बबलू ने कहा कि अररिया का बैरगाछी एक ऐतिहासिक जगह है. यहीं जिला का मुख्यालय हुआ करता था. उन्होंने कहा कि अररिया के लोग नीतीश कुमार के कार्यों से प्रभावित होकर जदयू के साथ हैं. प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि अगली बार नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री बनकर बिहार के गौरव व सम्मान को बढ़ाएंगे. मौके पर मुख्य अतिथि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे किशनगंज के कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. लेकिन बबलूजी के अनुरोध पर मुझे अररिया के बैरागाछी में रुकने का मौका मिला. आप लोगों ने जिस अंदाज में मेरा स्वागत किया है. उसे मैं कभी भी भूल नहीं सकता. अररिया विधानसभा में शाद अहमद बबलू की लोकप्रियता को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी मेहनत निश्चित रूप से रंग लायेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जाति, धर्म, समुदाय से उपर उठकर न्याय के साथ विकास किया है. मौके पर अररिया जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कौसर, भोला मुखिया, मो जियाउल्लाह के अलावा जदयू नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel