बथनाहा. बथनाहा एपीसीएच में शुक्रवार को प्रसव गृह का उद्घाटन अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी राजीव बशाक व सैदुलजमा बीएचएम फारबिसगंज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इस दौरान क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ता भी मौजूद थीं. चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रसव गृह की सभी सामग्री का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही प्रसव गृह में सभी सामग्री मुहैया कराने व व्यवस्थित करने को कहा. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि लोग यहां नॉर्मल डिलीवरी करवा सकते हैं. धीरे-धीरे जो कमियां है उसे भी दूर कर लिया जायेगा. अभी फिलहाल दिन में ही यह सुविधा इस अस्पताल में उपलब्ध होगा. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर पर प्रसव नहीं करवाएं. मरीज को अस्पताल लेकर आए व स्वास्थ्य कर्मी के देखरेख में ही प्रसव करवाना सुरक्षित है. इसमें अभी फिलहाल पांच बैड की सुविधा उपलब्ध है. आगे चलकर इसे बढ़ाया भी जा सकता है. मौके पर मो तमन्ना, जीएनएम चांदनी कुमारी ,ऋचा कुमारी ,रिंकू कुमारी, सुमित झा,सुप्रिया कुमारी सहित काफी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है