22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ती जनसंख्या देश के लिए संकट

विश्व जनसंख्या दिवस पर दियारी में हुआ कार्यक्रम

अररिया. अररिया प्रखंड के दियारी मजगामा गांव वार्ड संख्या 03 में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में अग्निशमन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रीय युवा सेवक विकास कुमार मंडल ने कहा कि बच्चे किसी भी देश के भविष्य होते हैं. महिलाओं को आगे बढ़ाने में समाज का योगदान सर्वप्रथम होता है. वहीं दूसरी और संबोधित करते हुए धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि छोटी-छोटी घटना समाज में एक बड़ा अभिशाप का रूप ले लेता है, इसलिए हम लोगों को दिनचर्या में अग्निशमन के बारे में जानना बहुत जरूरी है. उन्होंने एलपीजी गैस से हुए नुकसान व फायदे के बारे में महिला को बताया व प्रैक्टिकल कर सबको सिखाया. विकास कुमार मंडल ने कहा कि 1990 में पूरे विश्व ने हम दो व हमारे दो होने की शपथ ली थी. विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला देश अब भारत है और दूसरे नंबर पर चीन है. वहीं कार्यक्रम में उपस्थित अग्निशमन पदाधिकारी वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी, धर्मेंद्र कुमार, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सिंटू कुमार, अमन कुमार, रिंकी देवी, रीना देवी, हेमंत कुमार, बुशर देवी, बेचनी देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं. 32

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel