22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्योग मंत्री ने कई फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

फारबिसगंज. बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सह अररिया जिला के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा रविवार को शहर से सटे रामपुर उत्तर पंचायत स्थित बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित मेसर्स ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री व उक्त परिसर में ही संचालित मेसर्स ओरो सुंदरम फीड एंड फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री का का निरीक्षण किया. मंत्री श्री मिश्रा के पहुंचने पर मेसर्स ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के चेयरमैन अशोक चौधरी व निदेशक सौरभ चौधरी ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया. इस मौके पर फैक्ट्री के चेयरमैन ने मंत्री श्री मिश्रा को फैक्ट्री का नक्शा दिखाया. फैक्ट्री के अंदर फैक्ट्री के अंदर तैयार किये जा रहे प्रोडक्ट व उसके प्रोडक्शन के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मेज प्रोसेसिंग मिल का 180 टन प्रतिदिन प्रोडक्शन होता है. जबकि एक्वा फी फीड्स अर्थात तैरने वाली मछली के दाना का प्रतिदिन लगभग 300 टन प्रोडक्शन इस फैक्ट्री में होता है. उन्होंने मंत्री श्री मिश्रा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उन्हें जानकारी दी कि बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में वाटर ड्रेनेज सिस्टम नहीं है. जिससे परेशानी होती है. मंत्री श्री मिश्रा ने बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में ही स्थित मेसर्स ओरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के अलावा परिसर में संचालित अन्य छोटी बड़ी फैक्ट्रियां जैसे मखाना वर्ल्ड, रंपम कंपनी सहित अन्य फैक्ट्रियों का जायजा लिया. इस क्रम में बियाडा ऑफिस का भी निरीक्षण किया व मौजूद कार्यपालक अभियंता को कई निर्देश दिये.

स्टार्च फैक्ट्री प्रारंभ होने से जिले के किसान होंगे लाभान्वित

बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के मौके पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि बियाडा औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद बड़ी प्रसन्नता हुई. बिहार के बारे में जिन लोगों के मन में ये अवधारणा है कि बिहार में अच्छी चीजें नहीं हो सकती बड़ी फैक्ट्री नहीं आ सकते हैं तो वे यहां यहां आकर देखे. उन्होंने कहा कि बिहार को कानों से नही आंखों से देखे. कहा मेसर्स ओरो सुंदरम इकाई को देख कर गर्व महसूस हो रहा है. उन्होंने उक्त फैक्ट्री के चेयरमैन के अथक प्रयास का सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि उद्योग विभाग का प्रयास है कि अपनी माटी अपने रोजगार के तहत लोगों को हम अपने ही राज्य में काम दें. कहा कि बड़े बड़े निवेश का प्रस्ताव भी रहे हैं आने वाला समय बिहार का है बिहार में निवेश बढ़ेगा तो निवेश के साथ रोजगार के अवसर भी आयेंगे. मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक कृष्ण कुमार भारती, बियाडा पूर्णिया व सहरसा क्लस्टर के उप महाप्रबंधक शिव कुमार, बियाडा पूर्णिया क्लस्टर के मैनेजर अजय कृष्ण सिंहा, आइडीए के कार्यपालक अभियंता अमन कुमार, सहायक अभियंता बिमल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा,राजा मिश्रा, मेसर्स ऑरो सुंदरम इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन अशोक चौधरी, निदेशक सौरभ चौधरी सहित अन्य मौजूद थे. 14

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel