परवाहा. बाल विवाह सामाजिक कुरीति को लेकर शनिवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के बौसी थाना में बैठक की. कार्यक्रम का आयोजन अररिया जिला पुलिस जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के तत्वावधान में किया गया. बैठक की अध्यक्षता बौसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने की. बैठक सह जनसंवाद कार्यक्रम में मौलवी, पंडित, जनप्रतिनिधि व आम लोग शामिल हुए. चर्चा का मुख्य विषय बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना रहा. लोगों को बाल विवाह से होने वाले नुकसान की जानकारी दी. जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह रोकने में धर्मगुरुओं व जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. उन्होंने पंडितों व मौलवियों से अपील की कि वे समाज को इस कुरीति के खिलाफ जागरूक करें. साथ हीं बाल विवाह की जानकारी मिलने पर तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें ताकि बाल विवाह नहीं हो पाये. संजय कुमार ने बताया कि अररिया जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने कहा कि बाल विवाह एक अपराध है. उन्होंने मौजूद लोगों को अपने – अपने बच्चे पर कड़े निगरानी रखने का अपील किया. जिससे बच्चे सही दिशा में आगे बढ़कर जीवन में अच्छा कर सके. बैठक में जदयू नेता आदिल मुख्तार, चंदन कुमार राय, मो मंजूर, रमेश कुमार, हरिलाल राम, धीरेश कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है