राजद जिलाध्यक्ष ने पीड़ित व्यवसायी से घटना की ली जानकारी परवाहा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के परवाहा पंचायत के वार्ड सांख्य 12 निवासी दवा व्यवसायी विकास मिश्र के घर शनिवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने उसका घर में घुसकर दवा व्यवसायी के पत्नी के साथ मारपीट व दवा व्यवसायी विकास मिश्र को भी अपराधियों के द्वारा अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया गया. लेकिन विकास मिश्र ने अपराधियों को देखते हीं घर से बहार भाग निकले .भागने के क्रम में विकास का पांव टूट गया. किसी तरह विकास ने घर से बहार निकलकर हो-हल्ला किया. विकास के हो-हल्ला पर जब लोग जमा हुए अपराधी भाग निकले. विकास मिश्र ने बताया कि अपराधी घर में डकैती की घटना को अंजाम देने आये थे. लेकिन अपराधी का प्रयास असफल रहा. घटना की सूचना पर सोमवार को राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने पीड़ित विकास के घर पहुंचकर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि जिस कदर जिला में अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है. अपराधी बेलगाम है. अपराधी व्यापारियों को अपना निशाना बना रहे हैं. इससे जाहिर हो गया है कि ये महाजंगल राज है. उन्होंने प्रशासन से विलंब घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है