फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र में चल रहें भूमि सर्वेक्षण कार्य का सुधांशु शेखर बंदोबस्त पदाधिकारी अररिया ने समीक्षा की. सभी बिंदुओं की जांच-पड़ताल की. उन्होंने सभी मौजा में तैनात अमीन ने कार्य की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की सभी सर्वे अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी को कार्य को और बेहतर करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सभी अमीन से रैयतों से मिलकर स्वघोषित पत्र जमा करें की बात कही. उन्होंने सभी रैयतों से भी उन्हें अपील की स्वघोषणा व वंशावली जमा करें. आनलाइन या ऑफलाइन स्वघोषित पत्र जल्द से जल्द जमा करें. जिन लोगों को कागज की कमी वह भी स्वघोषित पत्र जमा करें. मौके पर उपस्थित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार,कानूनगो रमेश कुमार, अमीन गोपाल कुमार उर्फ बिट्टू , सोनम सिंह, अभिजीत कुमार, आदर्श , सिद्धार्थ ज्योति, शैलेंद्र कुमार,अंशु कुमारी,अमित कुमार, नितिन कुमार, अखिलेश कुमार, राहुल कुमार सहित अन्य अमीन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है