पंचायत सरकार भवन निर्माण में अनियमितता परवाहा फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के सैफगंज पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में जमकर धांधली बरती जा रही है. सरकार भवन निर्माण कार्य में अनियमितता बरते जाने का आरोप पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार पासवान व उपमुखिया प्रदीप यादव आदि ने लगाया है. मुखिया दिलीप कुमार पासवान ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य में जमकर मापदंड की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लाल बालू में मिट्टीयुक्त उजला बालू मिलाकर भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. मिट्टी मिले बालू का भवन में उपयोग होने से भवन का गुणवत्ता प्रभावित होगा. मुखिया ने बताया कि सूचना पर कार्यस्थल पर पहुंचे तो कार्य को रुकवा दिया गया. लेकिन कार्य करवा रहे संवेदक के द्वारा फिर कार्य को शुरू कर दिया गया है. मुखिया ने सरकार भवन निर्माण कार्य का उच्चस्तरीय जांच की मांग जिला प्रशासन से करते हुए मापदंड के अनुरूप सरकार भवन का निर्माण कार्य करवाने की मांग किया है. इधर इं रिंकू कुमार ने बताया कि हम अपने देखरेख में मापदंड के अनुरूप निर्माण कार्य करवा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है