23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह पर अंकुश लगाना अनिवार्य

बाल विवाह के खिलाफ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

कुर्साकांटा. बुधवार को कुआड़ी थाना में बाल विवाह के खिलाफ विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ जनसंवाद, बैठक, जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन जिला पुलिस अररिया व जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन व जागरण कल्याण भर्ती फारबिसगंज ने संयुक्त रूप से आयोजित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने की. जिसमें स्थानीय मौलवी, पंडित, आमजन समेत जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से बाल विवाह पर लगाम लगाने के लिए पंचायत में बाल विवाह से होने वाले नुकसान से लोगों को अवगत कराने, जागरूकता अभियान चलाने सहित संबंधित अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस क्रम में जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह पर लगाम लगाने के लिए जन प्रतिनिधियों, पुजारी पंडित व मौलवी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बैठक में उपस्थित लोगों से अनुरोध किया की बाल विवाह एक अपराध है इस पर अंकुश लगे, इसे लेकर हम सबों को आगे आना होगा. मौके पर सभी समुदाय के धर्मगुरु, एसएसबी 52 वीं बीओपी कुआड़ी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार, पुअनि पंकज कुमार शर्मा, बचपन बचाओ आंदोलन के यशवंत कुमार ओझा, कल्याण भारती के जिला समन्वयक दीपक कुमार पासवान, अरविंद कुमार सरदार, मुखिया वीणा देवी, पंडित गणेश झा, पंडित ज्ञान मोहन झा, सरपंच पूजा देवी, पंसस बिजली देवी समेत दर्जनों लोग शामिल रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel