28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानव में प्रेम, करुणा व दयाभाव होना आवश्यक

जिले की सीमा पर जैन मुनियों का हुआ स्वागत

2- प्रतिनिधि, जोकीहाट जैन मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू व मुनि श्री विकास कुमार का जोकीहाट में सोमवार को भव्य स्वागत किया गया. तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिसास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी की शिष्य मुनि श्री आनंद कुमार जी कालू व मुनि श्री विकास कुमार मौनी बाबा पद यात्रा कर किशनगंज जिले के बिशनपुर हाट से सोमवार को चरघरिया चौक सीमा पर पहुंचे. वहां पूर्व से दर्शन को खड़े जोकीहाट उपसभा अध्यक्ष पारस डागा. महिला मंडल अध्यक्ष रेखा देवी बोथरा, कन्या मंडल अध्यक्ष दीक्षा डागा, राकेश बोथरा सहित दर्जनों लोगों ने जैन मुनि का भव्य स्वागत किया. वहां से पैदल यात्रा कर नगर पंचायत जोकीहाट पहुंचे. मुनि श्री के पधारने से जैन धर्मावलंबियों में हर्ष का माहौल है. जोकीहाट अध्यक्ष पारस डागा ने बताया कि मुनि श्री 14 जनवरी तक जोकीहाट में विराजेंगे. तत्पश्चात 15 जनवरी को असम की ओर पदयात्रा करेंगे. मुनि श्री ने अपने वक्तव्य में तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति अपनी कृतज्ञता अर्पित की. उन्होंने जोकीहाट में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य नैतिकता, सद्भावना व नशा मुक्त जीवन पर ध्यान देना है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए जीवन विज्ञान अर्थात जीवन जीने की कला आवश्यक है. लोगों में प्रेम, करुणा व दयाभाव का होना आवश्यक है. भगवान महावीर राग, द्वेष से रहित अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत को अपनाने का संदेश दिया है. तेरापंथ धर्म संघ एक विराट संघ है. जोकीहाट पहुंचकर उन्होंने सभी तेरापंथ धर्मावलंबियों के जोश व आव भाव की सराहना की. उन्होंने कहा कि गुरु का संदेश सभी जनजन को आत्मसात करना चाहिए. सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना ही सफल जीवन का उद्देश्य होना चाहिए. जैन मुनियों के प्रवचन को सुनने जैन धर्मावलंबियों की भीड़ लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel