फारबिसगंज. बिहार बाल मंच ने रविवार की शाम शहर के प्रोफेसर कॉलोनी के पीडब्ल्यूडी प्रांगण में राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत पेड़ -पौधों के महत्व पर पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच संस्थापक विनोद कुमार तिवारी ने व संचालन मनीष राज किया. सर्वप्रथम संस्था से जुड़े स्कूली बच्चों ने परिसर की साफ -सफाई कर जल सिंचन कार्य किया. तदुपरांत श्री तिवारी ने बच्चों को तुलसी का पौधा ,पीपल,आवंला, शनि के पेड़ का धार्मिक और औषधीय, अर्जुन,नीम, जामुन का औषधीय महत्व व वट, चंदन, महुआ के पेड़ का धार्मिक महत्व बताया गया. मौके पर स्कूली बच्चों बताया गया कि पेड़ों से हमें सिर्फ ईंधन, छाया ही नहीं अपितु प्राणवायु ऑक्सीजन भी मिलता है. इस लिए पेड़- पौधों की रक्षा, पौधरोपण निरंतर होना चाहिए. जन्मदिन या महत्वपूर्ण स्मरणीय दिवस के अवसर पर भी पौधरोपण कर हम पुण्य के भागी बन सकते हैं. गोष्ठी में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े स्कूली बच्चों के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है