फारबिसगंज. श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज के सभागार में सीमा जागरण मंच की बैठक हुई. मुख्य अतिथि सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुरलीधर ने अपने संबोधन में कहा सीमा जागरण मंच का मुख्य कार्य भारत की जमीनी सीमा व समुद्री सीमा की रक्षा करना है. प्रत्येक राष्ट्र के जीवन में सीमाओं का महत्व होता है. प्रत्येक राष्ट्र की सीमा उसकी सुरक्षा कवच होता है. सीमाओं के विकास व सुरक्षा के लिए प्रत्येक राष्ट्र उसका योजना बनाता है. राष्ट्र की सुरक्षा केवल सरकार के भरोसे नहीं हो सकती. समाज में जागृति नहीं रहने के कारण आज सीमाओं की डेमोग्राफी बदल गयी है. योजना पर तरीके से घुसपैठ हो रहे हैं. देश के नागरिकों में राष्ट्रीय चेतना जागृत कर राष्ट्र की सुरक्षा करना हमारा दायित्व है. परिवार में अपनी परंपरा के अनुसार संस्कार देना हमारा कार्य है. आज अंधाधुन वृक्ष काटा जा रहा है,पर्यावरण की चिंता हमें करनी चाहिए. अपनी भाषा भूषा पर हमें गर्व करना चाहि. उन्होंने पंच परिवर्तन के विषय को अपने अपने जीवन में लागू करने का आह्नान किया.19
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है